Uttar Pradesh News : किसी भी पति- पत्नी में आपसी मनमुटाव और झगड़े की बात अस्वाभाविक नहीं है। ऐसा अमूमन होते रहता है, लेकिन किसी भी पति को अपनी पत्नी को क्रूरता का शिकार बनाने का हक हमारा कानून नहीं देता। यदि कोई पति खंभे से बांधकर पत्नी की पिटाई करने लगे तो वह पति नहीं क्रिमिनल है और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से आया है। पति की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी शेयर किया है।
फरार आरोपी पति को तलाश रही पुलिस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी को खंभे से बांधकर पीट रहा है और अपशब्द कहते हुए घसीट कर ले जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी थी, जिससे नाराज होकर पति ने खुलेआम पत्नी को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस जब आरोपी पति को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, घटना आगरा जिले में सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव की है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने सिकंदरा थाने में आरोपी पति श्याम बिहारी और महिला की सास बर्फा देवी के खिलाफ IPC की धारा 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वायरल हुआ वीडियो 14 जुलाई का बताया जा रहा है।
17 साल पहले हुई थी शादी
ANI के मुताबिक, कुसुमा देवी की शादी 17 साल पहले अरसेना गांव के रहने वाले श्याम बिहारी से हुई थी। पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया है कि पति श्याम बिहारी काफी शराब पीने के बाद मारपीट करता है। महिला ने बताया कि 13 जुलाई को भी पति ने जमकर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की थी। जब पति को शिकायत के बारे में पता चला तो उसने घर लौटने पर कुसुमा को खंभे से बांधकर डंडे से पीटा। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला कुसुमा देवी का कहना है कि पति श्याम बिहारी लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।