UP News, Greater Noida : ऐसा शिक्षक तो कसाई ही हो सकता है जो अपने छात्र को पीटते पीटते मार डाले ऐसे ही घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सामने आई है। यहां टीचर की पिटाई से 7वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। रास्ते पर जाम लगाया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी टीचर FIR दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को पीटा था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। रविवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
ACP-2 सेंट्रल नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र की मां मीनाक्षी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक सोबरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
होमवर्क नहीं कर पाया था बच्चा
पुलिस के मुताबिक, बंबावड गांव के मांगेराम मजूदरी करता है। उसकी पत्नी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। मांगेराम का बड़ा बेटा 11 साल का प्रिंस गांव के कैप्टन सांवलिया पब्लिक स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ता था। गांव का ही रहने वाला सोबरन स्कूल में टीचर है। गुरुवार को सोबरन ने 7वीं क्लास के बच्चों को होमवर्क में याद करने के लिए दिया था।
परिजनों ने बताया कि प्रिंस याद नहीं कर पाया था। इसलिए स्कूल न जाने की जिद करने लगा। किसी तरह से समझा-बुझाकर परिजनों ने उसे शुक्रवार को स्कूल भेजा। प्रिंस के याद न करके आने पर टीचर सोबरन ने प्रिंस को बुरी तरह से पीटा। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत
हालत गंभीर होने पर छात्र को नोएडा रेफर कर दिया गया। नोएडा में डॉक्टरों ने छात्र को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने छात्र को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई।