Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आव देखा न ताव और इस तरह महिला सिपाही पर टूट पड़ी दबंग महिला दारोगा, फिर…

आव देखा न ताव और इस तरह महिला सिपाही पर टूट पड़ी दबंग महिला दारोगा, फिर…

Share this:

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहा दो महिला पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट से विभाग में खलबली मच गई। सुभाषनगर थाना जंग का अखाड़ा बन गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाने की दबंग महिला दरोगा ने आव देखा न ताव और अपने साथ काम करने वाली महिला सिपाही पर अचानक टूट पड़ी। उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं महिला दारोगा ने महिला पुलिस को नाखूनों से नोच डाला और जान से मारने तक की धमकी दी। महिला सिपाही ने इसकी शिकायत एडीजी से की है।  एडीजी ने जांच का आदेश दे दिया है।

सिपाहियों से अभद्र व्यवहार करती है दरोगा

सुभाषनगर थाने की महिला सिपाही लक्ष्मी शर्मा 28 जुलाई को एडीजी ऑफिस पहुंची। सिपाही ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात दरोगा ज्योति त्यागी सिपाहियों से अभद्रता करती हैं। दरोगा ने सिपाही लक्ष्मी का भी उत्पीड़न किया। लगातार कई दिन से उससे अभद्रता की जा रही है। 28 जुलाई को दरोगा ज्योति त्यागी ने सिपाही लक्ष्मी शर्मा को थाने में लेट आने की बात कहकर अचनक मारपीट शुरू कर दी। नाखूनों से नोच लिया। दरोगा ने जान से मारने की धमकी दी। महिला सिपाही की शिकायत पर एडीजी ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Share this: