UP News : कानपुर में मैगजीन “द वीक” के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर FIR दर्ज की गई है। भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने मैगजीन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैगजीन ने भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापी है। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कोतवाली एसएचओ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
सख्त कार्रवाई करने की मांग
प्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया, “30 जुलाई को वह दिल्ली से कानपुर लौटे थे। सेंट्रल स्टेशन के एक बुक स्टॉल से 24 जुलाई को प्रकाशित हुई द वीक मैगजीन खरीदी। मैगजीन के 62 व 63 पेज पर भगवान शिव व मां काली की आपत्तिजनक फोटो छपी हुई थी। ऐसी तस्वीरें हिंदुओं की भावनाएं को ठेस पहुंचाती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि जो भी देश में सेंसर बोर्ड बना हो, वह इन मैगजीन को बैन करे और ऐसी चीजों पर रोक लगाए। मेरी प्रशासन और शासन से ये मांग है कि इस मैगजीन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”