UP news, Mayawati, Mayawati ne ghoshit kiya apna uttradhikari, Aakash Anand ko sophi Virasat : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बुलायी गयी पार्टी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक में पार्टी में अपना उत्तराधिकारी भतीजे आकाश आनन्द को घोषित किया। हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसी किसी घोषणा का उल्लेख नहीं किया गया है। बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी तय की गयी। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की गयी।
आकाश ने मास्टर आफ बिजनेस की पढ़ाई की है
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने लंदन से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। साल 2017 में आकाश की राजनीति में एंट्री हुई थी। सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश मंच पर दिखाई दिये थे। इससे पूर्व मायावती ने 2017 में एक बड़ी रैली कर आकाश आनंद को राजनीति में लाने का एलान किया था। आकाश को इससे पहले पार्टी के नेशनल कोआॅर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली हुई थी। अब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।
मायावती ने भाई को भी नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था
इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने अपने भाई आनन्द कुमार को भी नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था। हालांकि, कई वित्तीय मामलों में फंसने की वजह से उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को ही पार्टी की कमान सौंपने का अहम निर्णय लिया है। हालिया विधानसभा चुनाव में आकाश आनन्द को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा भी किया। उन्होंने कई बड़ी जनसभाएं करते हुए पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का प्रयास भी किया, हालांकि पार्टी को उम्मीद के मुताबिक इन राज्यों में सफलता नहीं मिली।