UP News, Varanasi, survey for bullet train is complete, Rail minister Ashwini Vaishnav informed it : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा हो चुका है। 5 दिसंबर को सुबह वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हम बुलेट ट्रेन के सर्वे और उसकी पूरी व्यवहार्यता का अध्ययन कर रहे हैं। वैष्णव ने आगे कहा कि नयी तकनीक के साथ नयी परियोजना शुरू करने पर बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हम मुंबई से अहमदाबाद तक देश के पहले बुलेट प्रोजेक्ट से बहुत कुछ सीख रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी शामिल है।
बनाए जाएंगे अंतर्देशीय जलमार्ग घाट
अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वाराणसी पहुंचकर जानकारी दी कि वाराणसी में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। हर कोई सिस्टम को आत्मसात कर रहा है और उससे सीख रहा है। एक बार परियोजना में और विकास होने के बाद देश भर में नए कोरिडोर को भी शामिल किया जाएगा।
मंत्री ने ANI के बात करते हुए कहा कि काशी रेलवे स्टेशन के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग के घाट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल विकास होगा। उन्होंने कहा कि दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण आज किया गया। इसमें गंगा नदी पर एक नया पुल जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे और काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शामिल है। 350 करोड़ रुपये की लागत से काशी स्टेशन का पूर्ण पुनर्विकास किया जाएगा।