Uttar Pradesh (यूपी) में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के अगले ही दिन 8 मार्च को इनकम टैक्स यानी आयकर विभाग (IT) की टीम ने समाजवादी पार्टी (SP) के एक जाने-माने नेता के छापा (Raid) मारा है। शाहजहांपुर में सपा नेता विनय अग्रवाल के घर और दो फैक्ट्री में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। इनकम टैक्स की तीन टीमें दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।
दूसरे उद्योगपतियों में भी हड़कंप
जानकारी के अनुसार, 8 मार्च की सुबह इनकम टैक्स की तीन टीमों ने शाहजहांपुर के अटसलिया स्थित विनय की नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा। इसके अलावा प्रताप एनक्लेव स्थित उनके घर पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसी को भी फैक्ट्री या घर के अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई। इनकम टैक्स की टीमें लगातार दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। इनकम टैक्स की इस रेड से जिले के दूसरे उद्योगपतियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि सपा नेता विनय अग्रवाल अखिलेश के करीबी माने जाते हैं। वह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सके।