Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP : मुस्लिम डॉक्टर का RSS प्रेम बन आया जान पर, फतवा जारी होने के बाद..

UP : मुस्लिम डॉक्टर का RSS प्रेम बन आया जान पर, फतवा जारी होने के बाद..

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के मुरादाबाद में एक मुस्लिम डॉक्टर का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रेम जान पर बन आया। कट्टरपंथियों ने डॉक्टर के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया। जान से मारने की धमकी दी गई। फतवे में उन्हें जान से मारने और गांव से भगाने वाले को एक लाख रुपये देने की बात कही गई । फतवे में डॉक्टर निजाम के मस्जिदों में प्रवेश पर पाबंदी की बात भी कही गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस के पथसंचलन पर पुष्प वर्षा करने के कारण इस मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी किया गया। डॉक्टर ने फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई और इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाफिज इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा से जुड़े हैं डॉ. निजाम भारती

मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है। यहां रहने वाले डॉक्टर निजाम भारती का कहना है कि वह भाजपा से जुड़े हैं। निजाम ने बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल को गांव में RSS के पथसंचलन पर पुष्पवर्षा की थी। पथसंचलन में शामिल स्वयंसेवकों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया था। इससे खफा होकर गांव के ही हाफिज इमरान वारसी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया।

संघ के पथ संचलन में सहयोग करने पर सामने आई फतवे की बात

मामले में मुरादाबाद के SSP बबलू कुमार का कहना है कि RSS के पथसंचलन में सहयोग करने पर फतवे की बात सामने आई थी। पीड़ित डॉक्टर निजाम भारती की ओर से शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

Share this: