Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) वाराणसी के ज्ञानवापी केस की सर्वे रिपोर्ट के फोटो-वीडियो लीक हो गए हैं। इसे लेकर मुकदमे के वादी हिंदू पक्ष और प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने बड़ी साजिश की आशंका जताई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि जिला कोर्ट से उन्हें मिले लिफाफे सील हैं। ऐसे में वीडियो-फोटो का लीक होना एक बड़ा सवाल है। हिंदू पक्ष जिला जज की कोर्ट पहुंचा। सील बंद चारों लिफाफे वापस करके फोटो-वीडियो लीक होने की जांच की मांग की। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तिथि तय की है।
फोटो-वीडियो लीक करने वालों पर हो कार्रवाई
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वीडियो-फोटो किसे मिला है यह सभी जानते हैं। ऐसे में वह भी कोर्ट में अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे। वे मांग करेंगे कि जिस किसी की वजह से भी ज्ञानवापी परिसर के फोटो-वीडियो लीक हुए हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
कल शाम मिले थे सील बंद लिफाफे
ज्ञानवापी को मां शृंगार गौरी बताकर मुकदमा करने वाली सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो की सीडी सोमवार शाम कोर्ट से सील बंद लिफाफे में मिली थी।