Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP : इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के खिलाफ और मजबूत हुआ शिकंजा, तस्करी की धाराओं में भी मुकदमा…

UP : इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के खिलाफ और मजबूत हुआ शिकंजा, तस्करी की धाराओं में भी मुकदमा…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में इत्र व्यवसाई पीयूष जैन की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट 135 का मुकदमा दर्ज किया है। उस पर तस्करी करने का भी आरोप लगा है। अब जल्द ही डीआरआई की टीम जेल में पीयूष से पूछताछ करके साक्ष्य जुटाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म में छापा मारकर महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 196 करोड़ रुपये, 23 किग्रा विदेशी मुहर लगा सोना और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था।

विदेशी सोना को लेकर डीआरआई ने लखनऊ में दर्ज किया मामला

विदेशी सोना बरामदगी के मामले में डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस विवेचना कर रहा है। इस मामले में डीआरआई की टीम ने पीयूष जैन के खिलाफ लखनऊ में कस्टम एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। उसी मामले में रिमांड लिया गया है। अब पीयूष के खिलाफ दूसरा मामला भी चलेगा। डीआरआई ने पीयूष को सोना तस्करी का आरोपित माना है। विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि डीआरआई ने दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब जल्द ही दोबारा पीयूष जैन से पूछताछ होगी। इसके लिए अनुमति मांगी जाएगी। अभी तक चंदन के तेल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। डीजीजीआई की टीम को चंदन तेल के मामले में कार्रवाई करनी है।

Share this: