Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के कानपुर में गजब के लापरवाह हॉस्पिटल। जानकर हैरत होती है कि कैसे यहां के तीन अस्पतालों ने 5 जिंदा मरीजों को मुर्दा साबित कर दिया। डीएम के आदेश पर सीएमओ ने जांच कर रिपोर्ट भेजी तो इस मामले का खुलासा हुआ। सबसे ज्यादा तीन मामले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों के हैं। सभी अस्पतालों से जवाब तलब किया गया है।
मृतकों के सत्यापन के दौरान खुलासा
शासन के निर्देश पर कोविड से मृत लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। जब शासन से भेजी गई मृतकों की सूची का सत्यापन राजस्व विभाग ने कराया तो होश उड़ गए। लेखपालों ने घर जाकर पता किया तो लिस्ट में दर्ज पांच मृतक जिन्दा निकले। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी तो एक बार फिर सीएमओ से जांच कराई गई। इसमें साफ हो गया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने तीन, नारायणा मेडिकल कॉलेज और एमकेसीएच अस्पताल ने एक-एक जिंदा को कागजों पर मृत घोषित कर दिया था। डीएम ने पांचों मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएमओ ने सभी अस्पतालों से जवाब मांगा है।