National News Update, News Delhi, UPSC 2022 Result Out : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार यानी 23 मई को जारी कर दिया है। इस साल सभी वर्गों में कुल 933 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है। इशिता किशोर ने टॉप किया है। इस साल के रिजल्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि टॉप 10 में टॉप 4 स्थान बेटियों ने ही हासिल किया है।
श्रेणीवार इतने कैंडिडेट्स का हुआ चयन
क्लास वाइज अगर रिजल्ट को देखें तो जनरल के 345, ईडब्ल्यूएस के 99, ओबीसी के 263, एससी के 154 और एसटी के 73 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। आयोग की ओर से रिजर्व लिस्ट में 178 उम्मीदवारों को रखा गया है। आईएएस में 180,आईएफएस में 38, आईपीएस में 200 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए में 473, सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप बी में 131 उम्मीदवारों को रखा गया है।
टॉप 10 कैंडिडेट्स
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरथी
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारीका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट्ट
अनिरुद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव