Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UPSC सिविल सेवा का अंतिम रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, कुल 685 कैंडिडेट्स का चयन, यहां देखें…

UPSC सिविल सेवा का अंतिम रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, कुल 685 कैंडिडेट्स का चयन, यहां देखें…

Share this:

UPSC Civil Services Final Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया गया है। इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं। UPSC CSE का अंतिम परिणाम मुख्य साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण राउंड के अंकों को मिलाकर प्रकाशित किया गया है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है।

टॉप 30 उम्मीदवारों के नाम

1- श्रुति शर्मा

2- अंकित अग्रवाल

3- गामिनी सिंगल

4- ऐश्वर्या वर्मा

5- उत्कर्ष द्विवेदी

6- यक्ष चौधरी

7- सम्यक सा जैनी

8- इशिता राठी

9- प्रीतम कुमार

10- हरकीरत सिंह रंधावा

11- शुभंकर प्रत्यूष पाठक

12- यशार्थ शेखर

13- प्रियंवदा अशोक म्हादलकर

14- अभिनव जे जैन

15.- सी यशवंतकुमार रेड्डी

16-अंशु प्रिया

17- महक जैन

18- रवि कुमार सिहाग

19-दीक्षा जोशी

20- अर्पित चौहान

21- दिलीप के कैनिककारा

22- सुनील कुमार धनवंत:

23- आशीष

24- पुष्पपति साहित्य

25- श्रुति राजलक्ष्मी

26- उत्सव आनंद

27- सक्षम गोयल

28- मंत्री मौर्य भारद्वाज:

29- भविष्य

30- नमन गोयल

Share this: