Lucknow news, UP news, Uttar Pradesh news, 9 class student : यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहलाने वाली खबर आई है। एक स्कूल के 9वीं के छात्र की कक्षा में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह पढ़ाई करने के दौरान अचानक अपनी सीट से जमीन पर गिर पड़ा। छात्र को उठाने का शिक्षक और सहपाठियों ने बहुत प्रयास किया लेकिन वह उठ नहीं सका। वह हमेशा हमेशा के लिए सो गया। डॉक्टर ने छात्र की मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक बताया है। इस घटना से लोग अचरज में पड़ गए हैं। क्योंकि नौवीं क्लास के बच्चों को कक्षा में बैठे-बैठे हार्ट अटैक आना समझ से परे है। मिली जानकारी के अनुसार यह वाकया
राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (अलीगंज ब्रांच) का है। बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा का छात्र आतिफ कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। इसी क्रम में वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे स्कूल की ओर से तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया मौत का कारण
बच्चे की मौत के बाद जब स्कूल का स्टॉफ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तो शुरुआती जांच में डॉक्टर यह नहीं मालूम कर पा रहे थे कि आतिफ की मौत का कारण क्या है। हालांकि इस दौरान छात्र को सीपीआर के सहारे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन यह उपाय भी काम नहीं आया। बाद में जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया। डॉक्टरों ने बताया कि जिन बच्चों में अनुवांशिक बीमारी होती है या जो बच्चा कावासाकी रोग से ग्रसित होता है उसमें कोलेस्ट्राल की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है। ऐसे में संबंधित बच्चा कभी भी हार्ट अटैक का शिकार हो सकता है।