Uttar Pradesh news : यूपी एटीएस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने मंगलवार को आजमगढ़ जिला अंतर्गत गांव अमिलो मुबारकपुर से प्रतिबंधित आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। आतंकी के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल समेत अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आतंकी सबाउद्दीन आजमी प्रतिबंधित आंतकी संगठन आईएसआईएस से मुस्लिम युवकों को जोड़ने के लिए सक्रिय भागीदारी निभा रहा था था।
आईईडी बनाने की जानकारी हासिल कर चुका था
उसके फेसबुक पेज से पता चला है कि वह बिलाल नाम के युवक से कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बिलाल ने उसे मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया था, जो आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य है। इसके बाद अबू बकर अल शामी के सम्पर्क में आने के बाद उसने मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने और आईईडी बनाने के सम्बंध में जानकारी हासिल की।
सभासद का चुनाव भी लड़ चुका है सबाउद्दीन
आपको बताते चलें कि सबाउद्दीन आजमी नगर पालिका माहुल के वार्ड नंबर-9 से सभासद का चुनाव भी लड़ चुका है। उसने पार्टी के नाम से ही व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था। वह लोगों को गुमराह करने के लिए प्रचार के बहाने अपने मिशन की तैयारी कर रहा था और जिले के नए-नए युवाओं को ब्रेनवाश कर अपने साथ जोड़ने का काम कर रहा था।