Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस मंदिर में जुटी अपार भीड़, दम घुटने से गई 2 श्रद्धालुओं की जान, 50 से अधिक लोग बेहोश होकर गिरे, सीएम ने…

इस मंदिर में जुटी अपार भीड़, दम घुटने से गई 2 श्रद्धालुओं की जान, 50 से अधिक लोग बेहोश होकर गिरे, सीएम ने…

Share this:

Uttar Pradesh News  : उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में रात दो बजे मंगला आरती के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को फिलहाल वृंदावन के 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष है। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े।

मंदिर परिसर में 800 की क्षमता, 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया। इसके बाद ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार हुआ। इस दौरान कपाट बंद थे। भक्त मंदिर के आंगन में इकट्ठा होते रहे। 1.45 बजे कपाट दोबारा खोले गए। इसके बाद 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई। मंदिर के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं। अनुमान है कि यहां क्षमता से 50 हजार अधिक श्रद्धालु पहुंच गए। भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद नोएडा सेक्टर 99 की रहने वाली महिला निर्मला देवी और वृंदावन की भूलेराम कॉलोनी रुक्मणि विहार के रामप्रसाद विश्वकर्मा की सबसे पहले तबीयत बिगड़ी। रेस्क्यू टीम अस्पताल लेकर जा रही थी, मगर उन्होंने दम तोड़ दिया। राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले हैं।

सीएम योगी ने मंदिर व्यवस्थाओं के लिए गृह मंत्रालय को दिए दिशा-निर्देश

बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शोक व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों का ठीक से इलाज कराया जाए। उन्होंने गृह मंत्रालय को डायरेक्शन दिए कि त्योहार पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए, पहले से ज्यादा बेहतर इंतजाम किए जाए।

 ‘कैमरे लगे हैं, VIP दर्शन रिकॉर्ड हुआ होगा’

बांके बिहारी मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अफसर VIP व्यवस्था में व्यस्त रहे। अफसरों के परिवार के लोग छत पर बनी बालकनी में दर्शन कर रहे थे। ऊपरी मंजिल के गेट बंद कराए गए थे। 2 बजे मंगला आरती शुरू होने के बाद भक्तों का दबाव बढ़ा था। लोग बेहोश होने लगे, तो बचाव में दिक्कत आई।

इस मामले में SSP अभिषेक यादव का कहना है,” मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगे हैं। अगर ऐसा होगा तो कैमरों में सब रिकॉर्ड हुआ होगा।”

Share this: