Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक ऐसी दुखद घटना सामने आई है, जो हमें सबक देती है कि कॉन्फिडेंस तो ठीक है, मगर ओवर कॉन्फिडेंस से हमें बचना चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक व्यक्ति को सांप से खेलना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि सांपों को पकड़ने के लिए अपने गांव में चर्चित और अत्यंत माहिर एक शख्स की मौत जहरीले सांप (snake) के काटने से हो गई है। देवेंद्र मिश्रा के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने अपने गांव (village) में एक पड़ोसी के घर से सांप को पकड़ा था। उसने जिस सांप को पकड़ा था, उसी सांप ने बाद में उसे डंस लिया।
आप को गले में डाल कर पूरे गांव में घूम रहा था यह आदमी
बताया जा रहा है कि देवेंद्र मिश्रा (Devendra Mishra) सांप को पकड़ने के बाद गले में डालकर पूरे गांव में घूम रहा था।
इतना ही नहीं सांप को अपने साथ-साथ बच्चों के गले में भी डालने लगा। इसी दौरान पकड़ ढीली होने के बाद उसी सांप ने देवेंद्र मिश्रा को डंस लिया। कहा जा रहा है कि सांप के डंसने के बाद भी देवेंद्र ने डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी नहीं समझा और खुद ही अपना इलाज करने लगा। इसके कुछ घंटों के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।