Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UTTAR PRADESH : काशी में 5 दिन रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मंथन…

UTTAR PRADESH : काशी में 5 दिन रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मंथन…

Share this:

RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक (प्रमुख) मोहन भागवत 23 मार्च की शाम सात काशी पहुंचे। वहां वह पांच दिन रहेंगे। वाराणसी पहुंचेने के बाद उन्होंने विश्व संवाद केंद्र पर काशी प्रांत के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। काशी में संघ के कार्यों की जानकारी ली।

पूरी तरह गोपनीय होगी बैठक

बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख ने यह भी निर्देश दिया कि तीन दिन तक जो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक होनी है, वह पूरी तरह गोपनीय है। ऐसे में यह बेहद अहम है कि सभी लोग पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल हों। जो सुझाव हो, उनको भी सामने रखा जाए। भागवत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी बनाने के लिए महाराष्ट्र के कर्णावती में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है। बैठक में प्रतिनिधि सभा के प्रस्तावों पर पर भी चर्चा की जाएगी। सुझावों पर अमल करने पर मंथन होगा।

आज गंगा आरती में होंगे शामिल

सरसंघचालक 24 March को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 25 March को दो सत्रों में काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। 26 March को सुबह पूर्व प्रांत के संगठन श्रेणी (बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, प्रांत व्यवस्था प्रमुख) और दोपहर बाद जागरण श्रेणी (प्रांत संपर्क प्रमुख, प्रांत सेवा प्रमुख, प्रांत प्रचार प्रमुख) के साथ बैठक करेंगे। अंतिम दिन 27 को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन देर रात वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this: