Pilibhit latest Hindi news : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित महसमहसपुर से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है। गांव में शशांक की बारात जाने की तैयारी चल रही थी, परंतु वह फेशियल के बहाने अपने घर से भाग खड़ा हुआ और दोपहर तक नहीं आया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठी और लोगों ने शशांक की जगह उसके छोटे भाई की शादी सज धजकर तैयार बैठी उसकी होने वाली भाभी रूपी दुल्हन से करा दी।
28 जनवरी को हुआ था तिलक, एक फरवरी को जानी थी बारात
28 जनवरी को शशांक का तिलक समारोह हुआ था। लड़की फतेहपुर पूर्वी की थी, जहां के लिए एक फरवरी को बारात रवाना होनी थी, उसी रात दोनों एक-दूसरे के होने वाले थे। इसी बीच बारात जाने के ही दिन सुबह फेशियल के बहाने वह घर से फरार हो गया। उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो लोगों को समझते यह देर नहीं लगी कि उसका किसी और से प्रेम संबंध है और वह घर से फरार हो गया है ताकि उसकी शादी टूट जाए।
मामला थाना पहुंचा, फिर दोनों पक्षों में बनी सहमति
दूल्हे के फरार होने की खबर धीरे-धीरे गांव और फिर थाने तक पहुंची। इसके बाद पहले पंचायत बैठी फिर दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। थाना प्रभारी अचल कुमार के अनुसार दोनों पक्षों में बनी सहमति से ही यह तय हुआ कि शशांक की जगह उसके छोटे भाई विश्रव को दूल्हा बनाकर बारात ले जाई जाए। फिर ऐसा ही हुआ और बड़े भाई की जगह छोटे भाई ने होनेवाली भाभी के साथ साथ सात फेरे लिए।