Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UTTAR PRADESH: तीन बार ट्रिपल तलाक और  दो बार हलाला, आखिरकार तंग आकर महिला ने पति पर दर्ज कराई एफआईआर 

UTTAR PRADESH: तीन बार ट्रिपल तलाक और  दो बार हलाला, आखिरकार तंग आकर महिला ने पति पर दर्ज कराई एफआईआर 

Share this:

रायबरेली निवासी एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन बार ट्रिपल तलाक दिया और दो बार उसका हलाला उसके ही देवर से कराया। मिल एरिया थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली इस महिला ने तीसरी बार ट्रिपल तलाक देने पर बगावत कर दिया है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताई अपनी व्यथा

दरअसल तीसरी बार ट्रिपल तलाक के बाद पति अपने बहनोई बुधई से हलाला कराना चाह रहा था। मुस्लिम महिला ने इतना होने के बाद पति का घर छोड़ दिया। मायके पहुंच कर महिला ने सीओ सिटी को अपनी पूरी व्यथा बताई। सीओ सिटी वंदना सिंह के आदेश पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

साल 2015 में हुआ था निकाह

पीड़ित महिला ने बताया, ‘उनकी शादी मोहम्मद आरिफ के साथ साल 2015 में हुई थी। इसके बाद उन्होंने तलाक दे दिया तीन बार। मोहम्मद जाहिद के साथ हलाला कराया। फिर 3 महीने बाद मोहम्मद आरिफ के साथ निकाह हुआ। इसके बाद फिर तलाक दे दिया। दो बार हलाला देवर के साथ कराने के बाद तीसरी बार अब बहनोई के साथ हलाला कराने के लिए फिर कह रहे हैं। हमने साफ-साफ मना कर दिया है। 

पीड़ित महिला को मिल रही जान मारने की धमकी

पीड़ित महिला का आरोप है, ‘ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। हालांकि उनके शुरुआती आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह एसपी ऑफिस गईं, फिर सीओ से मिलीं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में सीओ सिटी वंदना सिंह का कहना है, ‘एक महिला आई थी। उन्होंने बताया कि मेरे पति ने एक बार तलाक दे दिया, जिससे उनका हलाला उनके भाई से कराया गया। फिर से निकाह हुआ दोबारा इसी तरीके से ट्रिपल तलाक दिया। फिर हलाला और निकाह हुआ। जब तीसरी बार यही प्रक्रिया अपनाई तब वह मेरे समक्ष उपस्थित हुई। सीओ सिटी वंदना सिंह ने कहा, ‘महिला ने मुझे बताया कि दूसरा हलाला भी लड़के के भाई से हुआ, जैसे ही मैंने यह प्रकरण देखा तत्काल इस पर एफआईआर पंजीकृत कर लिया है, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

Share this: