Bihar Crime News : भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़-जलेश्वर चेकपोस्ट के पास से 11 जून को गिरफ्तार दो चीनी नागरिकों, लू लैंग एवं युवान हैलोंग को रविवार को उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा। शनिवार को पुपरी के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) किशोर गौरव ने दोनों को वहां ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी। गौतमबुद्ध नगर थाने में दोनों के विरुद्ध केस दर्ज है।
नोएडा एसटीएफ की टीम पहुंच चुकी है बिहार
गौतमबुद्ध नगर जिले के द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। नोएडा एसटीएफ की टीम दोनों को ले जाने के लिए शुक्रवार को ही यहां पहुंच गई थी। शनिवार को अदालत ने उन्हें ले जाने का आदेश दे दिया। दोनों विदेशी नागरिकों पर गौतमबुद्ध नगर थाने में विदेशी अधिनियम, धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज सहित अन्य मामलों में केस दर्ज है। वहीं, सीतामढ़ी मंडल कारा के उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा ने कहा कि शनिवार देर शाम तक उनको कोर्ट का आदेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही दोनों को भेज दिया जाएगा।