Uttarakhand (उत्तराखंड) के रुद्रप्रयाग जिले में 28 फरवरी की सुबह को अचानक भूस्खलन (Landslide) शुरू हो गया। झाली मठ में हुए भूस्खलन से सारी गांव को खतरा पैदा हो गया है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने घटना की जानकारी वीडियो के साथ ट्विटर पर शाम को लगभग 4:00 बजे पोस्ट की है। इसके अनुसार जिला प्रशासन ने 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
किसी जानमाल की क्षति नहीं
इस संबंध में रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल ने बताया कि घटना के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है और आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।