Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस जंगली हाथी ने उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को दौड़ा दिया, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान…

… और इस जंगली हाथी ने उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को दौड़ा दिया, चट्टान पर चढ़कर बचाई जान…

Share this:

Uttarakhand News  : उत्तराखंड के पूर्व चीफ मिनिस्टर (CM) त्रिवेंद्र सिंह को 14 September की शाम को एक जंगली हाथी ने बीच सड़क पर दौड़ा दिया। एक बड़ी चट्‌टान पर चढ़कर हाथी से उन्हें अपनी जान बचानी पड़ी। उनके साथ उनकी पूरी टीम थी। इस वाकये का VIDEO भी सामने आया है। पूर्व CM उस वक्त गढ़वाल के दौरे से कोटद्वार लौट रहे थे। सिद्धबली मंदिर के पास एक बड़े जंगली हाथी ने उनके काफिले का रास्ता रोक लिया। बता दें कि रावत 61 साल के हैं और वे 2017 से 2021 तक उत्तराखंड के CM रहे।

पूर्व CM के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत ने मीडिया से कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उनका काफिला कोटद्वार के पास पहुंचा, तब यह घटना घटी। काफिले की पायलट गाड़ी रुकी हुई थी, क्योंकि सामने सड़क पर एक विशालकाय हाथी खड़ा था।

हाथी ने शुरू किया पीछा करना

पायलट वाहनों ने हाथी के बगल से निकलने का प्रयास किया, पर हाथी के तेवर देख ऐसा करना संभव नहीं हुआ। कुछ ही देर में उनके पीछे पूर्व CM रावत की गाड़ी समेत अन्य गाड़ियां भी खड़ी हो गईं। सभी इस इंतजार में थे कि हाथी साइड से निकल जाएगा और काफिला आगे बढ़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाथी तेजी से काफिले की ओर बढ़ने लगा। इस पर सभी गाड़ियां तेजी से रिवर्स जाने लगीं। इस पर हाथी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

खतरे के कारण सुरक्षाकर्मियों ने रावत को उतारा कार से

खतरा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने रावत को कार से उतारा और बगल में मौजूद एक पहाड़ी नाले की ओर ले गए, लेकिन हाथी ने इनके पीछे ही दौड़ लगा दी। इससे बदहवास सभी लोग वहां एक बड़ी सी चट्‌टान पर चढ़ गए। उनके पीछे-पीछे हाथी भी नाले में पहुंच गया। वह कुछ देर वहीं रुका रहा और चिंघाड़ता रहा। हाथी ने सूंड में पानी भरकर भी एक-दो बार उछाला। जैसे ही हाथी कुछ देर के लिए शांत हुआ, पूर्व CM समेत सभी लोग वहां कूदकर नीचे भागे और वाहनों में बैठकर सुरक्षित निकल गए।

Share this: