Bihar Jharkhand Update News, Patna, Ranchi, Vande Bharat Train, Will Run 6 Days In Week : पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल रन दो बार कंप्लीट हो चुका अब इसे रेगुलर चलना है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी। इसकी समय-सारिणी की भी घोषणा जल्द होगी। रेलवे मंत्रालय से मिली अपडेट जानकारी के अनुसार, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी।
इस प्रकार होना है परिचालन
ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह सात बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची और 1.20 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन हटिया स्टेशन से शाम 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएगी। यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 6.15 घंटे में 385 किमी की दूरी तय करेगी। इसकी औसतन स्पीड 61 किमी होगी। समय-सारिणी स्वीकृति होते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
कैसे होगा स्टॉपेज
हटिया से शाम 3:55 बजे, रांची से शाम 4:15 बजे, बीआईटी मेसरा से शाम 4:37 बजे, बरकाकाना से शाम 5:35 मिनट, हजारीबाग से शाम 6:32 बजे, काेडरमा से शाम 7:25 बजे चल कर गया शाम 8:55 बजे, जहानाबाद रात 9:30 बजे और पटना रात 10:10 बजे पहुंच जाएगी।
रांची से दोपहर 2:25 बजे है जनशताब्दी का समय
रेलवे के अनुसार दोपहर 2:25 बजे रांची से पटना के लिए जनशताब्दी है। ट्रेन प्रतिदिन चलती है। किराया कम होने के कारण लोग जनशताब्दी को तवज्जो देंगे। साथ ही, ट्रेन का स्टाॅपेज ज्यादा होने से लोग प्राथमिकता देंगे। इसलिए, वंदेभारत की टाइमिंग शाम को की गई।