Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी बने नौसेना के वाइस चीफ, कार्यभार सम्भाला

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी बने नौसेना के वाइस चीफ, कार्यभार सम्भाला

Share this:

Vice Admiral Dinesh K. Tripathi becomes Vice Chief of Navy, takes charge, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी को भारतीय नौसेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने गुरुवार को वाइस चीफ का पदभार सम्भालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देनेवाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके पहले वाइस एडमिरल त्रिपाठी नौसेना की पश्चिमी कमान में कमांडिंग-इन-चीफ थे। उनकी जगह बुधवार को आईएनएस शिकरा में आयोजित एक औपचारिक परेड में वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह ने पश्चिमी कमान का कार्यभार सम्भाला है।

त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं। वाइस एडमिरल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक हैं, जहां उन्हें प्रतिष्ठित थिमैया पदक से सम्मानित किया गया था। उन्हें 01 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2007-08 में यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड्स में नेवल हायर कमांड कोर्स और नेवल कमांड कॉलेज में भी भाग लिया, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई बेटमैन इंटरनेशनल पुरस्कार जीता। वह टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों, सैन्य इतिहास और नेतृत्व की कला और विज्ञान के छात्र हैं। संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ त्रिपाठी ने सिग्नल संचार अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अधिकारी के रूप में नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर कार्य किया। बाद में गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। 

नौसेना के कई जहाजों की कमान संभाल चुके हैं 

उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों विनाश, किर्च और त्रिशूल की भी कमान संभाली है। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है,जिसमें मुम्बई में पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी, नयी दिल्ली में प्रमुख निदेशक नेटवर्क सेंट्रिक आपरेशंस और प्रमुख निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं। रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर उन्होंने नौसेना मुख्यालय में नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) और पूर्वी बेड़े के फ्लैग आफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया। जून, 2019 में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर फ्लैग आफिसर को केरल के एझिमाला में प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था। वह जुलाई, 2020 से मई 2021 तक नौसेना संचालन के महानिदेशक थे। बाद में जून, 2021 से फरवरी, 2023 तक ध्वज अधिकारी ने कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्य किया।

Share this: