Vice president Election 2022 : देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार देश के पूर्व वित्त और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के बीच है। इस बीच चुनाव आयोग की ओर से देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा भी कर दी गई है। नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। इस संबंध में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
11 अगस्त को खत्म हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल
देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के पहले नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं। चुनाव में सभी मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।