Vice President Election 2022 : जगदीप धनखड़ ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। विपक्ष की उम्मीदवार के रूप में 19 जुलाई को मार्गरेट अल्वा अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 8 अगस्त को वोटिंग होनी है।
मैं पीएम मोदी का आभारी : धनखड़
नामांकन दाखिल करने के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान के घर में पैदा हुआ हूं, कक्षा 6 में पढ़ने के लिए 6 किमी पैदल गया, स्कॉलरशिप के जरिए आगे की पढ़ाई की और आज साधारण किसान का बेटा नामांकन दाखिल करके आया है। मैं पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया। गौरतलब है कि धनखड़ राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं। किसान परिवार में जन्मे धनखड़ को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। राजस्थान के अलावा जाट समुदाय की संख्या पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में काफी अधिक है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में धनकड़ की पकड़ मजबूत मानी जाती है।