Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा PM मोदी से अपने लिए मांगेंगी समर्थन, जेपी नड्डा से भी करेंगी बात

विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा PM मोदी से अपने लिए मांगेंगी समर्थन, जेपी नड्डा से भी करेंगी बात

Share this:

Vice president Election : 25 जुलाई को देश की नयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ले ली है। अब उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए गतिविधियां बढ़ गई हैं। इस बीच मीडिया में यह अपडेट खबर आ रही है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपने लिए समर्थन मांगेंगी। ‌‌BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी वोट की अपील करेंगी। इसके साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वो बात करेंगी। असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वह बात कर चुकी हैं। मार्गरेट अल्वा का कहना है कि जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वो समर्थन के लिए कहेंगी।

बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है। इसी दिन वोटों की काउंटिंग होगी और रिजल्ट आएगा।

विपक्ष की भावनात्मक रणनीति रणनीति

इस चुनाव में विपक्ष भावनात्मक अपील कर रहा है। मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा कर इस बार दोनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर महिला को आसीन कर इतिहास रचने की थीम पर प्रचार किया जा रहा है। अल्वा के पक्ष में महिला, अल्पसंख्यक और दक्षिण भारत को प्रतिनिधित्व देने की भावनात्मक अपील करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में उन दलों का समर्थन लेने का प्रयास कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति के चुनाव में दूर छिटक गए थे।

103 महिला सांसदों से संवाद की तैयारी

सियासी सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अल्वा की उम्मीदवारी की मजबूती के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाली हुई है। 103 महिला सांसदों से संवाद कायम किया जाएगा। संख्या बल में भले NDA आगे हो, लेकिन UPA की रणनीति गैर NDA दलों को साधना है।

Share this: