New Delhi news : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को दिल्ली में सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखायेंगे। यह रैली भारत मंडपम से शुरू हो कर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खत्म होगी। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जायेगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में सांसद भाग लेंगे।
अभियान की व्यापक पहुंच और उच्च ‘जनभागीदारी’ सुनिश्चित करने के लिए 13 अगस्त की सुबह 07 बजे भारत मंडपम में सांसदों और मंत्रियों के साथ एक ‘तिरंगा’ बाइक रैली आयोजित की जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक रैली को उपराष्ट्रपति धनखड़ हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। हरी झंडी दिखायी जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक घेरे में घूमेगी, कर्तव्य पथ को पार करेगी तथा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी।