Vice President Election 2022 : 16 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा के तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का एलान कर दिया। नीतीश कुमार ने भाजपा के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एलान किया कि जदयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं। संसद के दोनों सदनों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की संख्या से स्पष्ट है कि जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंग। अब देखना यह है कि इस चुनाव में विपक्ष किसे उम्मीदवार बनाता है और इस मुद्दे पर वह कितना संयुक्त रहता है।
इसके पहले जेपी नड्डा ने क्या कहा
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सभी विषयों पर चर्चा हुई। उम्मीदवार के लिए कई नाम आए उन पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज, देश की आवश्यकता आदि अन्य विषयों को लेकर सभी नामों पर चर्चा की गई। सभी नामों पर विचार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि एनडीए के प्रत्याशी के रूप में हमारे किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को हम उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं।
जगदीप धनखड़ का करियर
नड्डा ने बताया कि जगदीप धनखड़ का लालन-पालन राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में हुआ है। गांव के स्कूल से पढ़ाई करते हुए वे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से शिक्षा ली। बाद में उन्होंने राजस्थान यूनीवर्सिटी में फिजिक्स की पढ़ाई की। साथ में एलएलबी करने के बाद उन्होंने वकालत भी की। उन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट में अपने आप को एक सक्षम वकील के रूप में स्थापित किया। वे सुप्रीम कोर्ट में एक प्रसिद्ध वकील के रूप में भी अपने आप को स्थापित किए। अभी वह पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं।