Tripura Vidhan Sabha Election: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान जारी है। 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। लोगों की भीड़ मतदान केंद्र के बाहर देखी जा रही है। महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सीएम माणिक साहा ने की वोटिंग
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया। मतदान डालने के बाद साहा ने कहा कि मुझे मतदान करके बहुत अच्छा लगा। आपलोग भी भारी संख्या में मतदान करें।
इन प्रत्याशियों पर लोगों की नजर
मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि त्रिपुरा में मतदान के बाद दो मार्च को नतीजे आएंगे। सीपीआईएम (CPIM) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।