National News Update, Manipur, Imphal, 3 RAF Jawans Suspended : मणिपुर में अभी भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। रह-रह कर हिंसा की आग भड़क जा रही है। अभी अपडेट खबर यह आ रही है कि मणिपुर में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के तीन जवानों को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जवानों पर इंफाल में एक मीट की दुकान में आग लगाने का आरोप है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह 29 मई को मणिपुर आएंगे। RAF ने तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया है।
जवानों ने आरोप से किया इनकार
बताया जा रहा है कि घटना की जांच पूरी होने तक ये जवान मणिपुर में बटालियन के मुख्यालय में रहेंगे। फिलहाल राज्य पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। जवानों ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने मांस की दुकान को जानबूझकर आग लगाई थी। उन्होंने कहा कि वे मच्छरदानी जला रहे थे और आग गलती से फैल गई।
हिंसा में अब तक 70 की मौत
मणिपुर में ये जवान हिंसा के चलते कई दिनों से तैनात थे। राज्य में जातीय आरक्षण को लेकर हिंसा हो रही है। 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 70 से अधिक लोग मारे गए हैं, 200 घायल हुए हैं और 40,000 से अधिक विस्थापित हुए हैं। राज्य में भारी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी है, खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात ।