Manipur News Update, Imphal, Violence Foreign State Minister house Attacked : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अपडेट खबर यह आ रही है कि गुरुवार देर रात गुस्साई भीड़ ने केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के कोन्ग्बा नन्देईबाम लेइकाई गांव स्थित घर पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हमले के वक्त मंत्री अपने घर में मौजूद नहीं थे। मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मंत्री के घर हमला मैतेई समुदाय ने किया था। विदेश राज्य मंत्री सिंह भी मैतेई समुदाय से आते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मणिपुर में दखल की मांग की थी। अब गृहमंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं।
मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने का विरोध
मणिपुर में मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने के खिलाफ 3 मई से शुरू हुई हिंसा दिन बाद फिर भड़क गई है। गौरतलब है कि बुधवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के निन्ग्थोउखोंग में हमलावरों ने राज्य के मंत्री गोविन्दास कोन्थाउजाम के निजी आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। कुकी समुदाय के लोगों ने मंगलवार को तीन मैतेई घरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का बदला लेते हुए दूसरे समुदाय ने भी चार घर जला दिए। फिर हथियारों से लैस लोगों ने विष्णुपुर के मोइरांग के कुछ गांवों में हमला किया।