National News Update, Manipur, Imphal, Attack On BJP MLA House By Bomb : मणिपुर में हिंसा की आग थमने की ओर किसी भी रूप में दिख नहीं रही है। अब तक की कोशिश यकीन नहीं पैदा कर रही हैं कि समाज के दो समुदायों के लोगों को शांत कैसे किया जाए। बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से चली आ रही हिंसा थम नहीं रही है।
बाइक से आए लोगों ने फीका आईईडी बम
यह अपडेट जानकारी मीडिया से मिल रही है कि गुरुवार को दो लोगों ने इंफाल में भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर बम से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दो लोग बाइक से आए और उन्होंने खुले गेट के अंदर IED बम फेंक दिया। इसके बाद तेज धमाका हुआ। ब्लास्ट से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। सूचना मिलते ही SP इंफाल वेस्ट एस इबोमचा सिंगजमेई एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
विधायक बोले, बम के बिना सुलझाया जा सकता है दोनों समुदायों के बीच मनमुटाव
विधायक एस केबी ने मीडिया से कहा, यह बेहद अपमानजनक और परेशान करने वाला है कि राज्य में व्याप्त अशांति के बीच मेरे घर पर इस तरह का विस्फोट हुआ। उन्होंने इस घटना के पीछे के लोगों से अपील की कि वे भविष्य में कहीं भी इस तरह की गतिविधियों को न दोहराएं। विधायक ने आगे कहा, हम सभी इंसान हैं और दोनों समुदायों के बीच जो भी मनमुटाव है, उसे बम के बिना सुलझाया जा सकता है।