Election 2024, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल की 08 लोकसभा सीट के लिए शनिवार को छठे चरण के मतदान के दौरान कुछ इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 02 लोगों की मौत हो गयी है। मुख्य रूप से पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों से चुनाव सम्बन्धी तनाव की खबरें सामने आयी हैं।
झाड़ग्राम में लालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलातिकरी इलाके में एक युवक का शव बरामद होने के बाद तनाव बढ़ गया। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। युवक की पहचान उत्तम महतो के रूप में हुई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना का राजनीति या चुनावी हिंसा से कोई सम्बन्ध नहीं है। शनिवार सुबह से अब तक यह दूसरी मौत है। इससे पहले तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले महिषादल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी। इसमें स्थानीय स्तर के तृणमूल कांग्रेस नेता शेख माइबुल की कथित तौर पर मौत हो गयी।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग में भी तनाव को लेकर जानकारी सामने आयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग में तनाव को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है। शिकायत में कहा गया है कि यहां तृणमूल कार्यकर्ताओं के कथित तौर पर हमले में भाजपा का एक पोलिंग एजेंट घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी है, जिस कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तमलुक लोकसभा के अंतर्गत नंदीग्राम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक फुटब्रिज को नष्ट कर दिया है, ताकि स्थानीय लोग वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र तक न पहुंच सकें। तृणमूल ने दावा किया है कि उसने भारतीय निर्वाचन आयोग से सम्पर्क करके घटनाक्रम की जानकारी दी है।