शस्त्रागार से हथियार लूटने की कोशिश, सेना का हेलीकॉप्टर कर रहा गश्त
Imphal news : मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गयी है। जिरीबाम जिले में भड़की हिंसा में 05 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 01 व्यक्ति की सोते समय हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों ने इंफाल पूर्वी जिले में मणिपुर राइफल्स की दो बटालियनों के शस्त्रागार से हथियार लूटने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और कई राउंड फायर करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस कुछ बदमाशों ने 7वीं और 2वीं मणिपुर राइफल्स बटालियन से हथियार लूटने की कोशिश की, लेकिन संयुक्त सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सुरक्षा दल खाबेइसोई में स्थापित 7वीं बटालियन से लौट रहा था, तो बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसायीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने अपील की है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें। इस तरह के दुस्साहस करनेवालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा और उन्हें गम्भीर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किया गया
इस बीच हिंसा की घटनाओं के चलते हवाई गश्त करने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है और उग्रवादियों के ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन प्रणाली तैनात की गयी है। बता दें कि पिछले साल मई में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद, हिंसक भीड़ ने मणिपुर पुलिस के शस्त्रागार और जिलों में अन्य सुरक्षा चौकियों से चार हजार से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद लूट लिये थे। सुरक्षा बलों ने बाद में बड़ी संख्या में लूटे गये हथियार और गोला-बारूद बरामद किये थे।