Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Violence : मणिपुर में भीड़ ने मां-बेटे सहित 3 को जिंदा जला दिया, एंबुलेंस से जा रहे थे इलाज कराने, लगा दी आग…

Violence : मणिपुर में भीड़ ने मां-बेटे सहित 3 को जिंदा जला दिया, एंबुलेंस से जा रहे थे इलाज कराने, लगा दी आग…

Share this:

Manipur Update News, Imphal, Crowd Burnt 3 People, Going For Treatment : मणिपुर की हिंसा की आग बुझाए नहीं बुझ रही है। कब कहां किस रूप में भड़क जाए, यह सुरक्षाबलों को भी नहीं मालूम है। बता दें कि मणिपुर की राजधानी इंफाल में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प चल रही है। ताजा सूचना यह मिल रही है कि  भीड़ ने तीन लोगों को जिंदा जला दिया है। इसमें मां-बेटे भी शामिल हैं। तीनों इलाज कराने के लिए एंबुलेंस से जा रहे थे। इस बीच करीब 2000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया और गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के बाद राख से सिर्फ हड्डियां मिलीं। घटना रविवार की ही है, लेकिन इसकी पूरी डिटेल अब सामने आई। मृतकों की पहचान 7 साल के टॉन्सिंग हैंगिंग, उनकी मां मीना हैंगिंग और उनकी रिश्तेदार लिडिया लौरेम्बम के रूप में की गई है।

एक दूसरे पर अटैक कर रहे दो समुदायों के लोग

राहत शिविर में होती रहती है फायरिंग

तीनों पीड़ितों ने 3 मई से इंफाल से लगभग 15 किमी पश्चिम में कांगचुप में असम राइफल्स कैंप में शरण ले रखी थी। अधिकारी के मुताबिक, कई कुकी परिवार असम राइफल्स के शिविर में रह रहे हैं। यहां कभी-कभार बाहर से फायरिंग होती है। मैतेई समुदाय के लोग उन इलाकों को निशाना बनाते हैं, जहां कुकी रह रहे हैं। इसके बाद कैंप के अधिकारियों ने इंफाल पश्चिम के SP इबोम्चा सिंह से संपर्क किया और उनसे पीड़ितों को इंफाल अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कराने की बात कही।

Share this: