National News Update, Manipur, Imphal, 4 People Died In 24 Hours : 2 महीने का वक्त गुजरने के बाद भी मणिपुर में हो रही हिंसा कंट्रोल में नहीं आ रही है कभी कम कभी ज्यादा मगर हिंसा जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में पुलिस कमांडो समेत 4 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम को बिष्णुपुर जिले के मोइरंग तुरेल में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पुलिस कमांडो पुखरामबम रणबीर के सिर में गोली लग गई। पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें इंफाल रेफर किया गया। इंफाल जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले बिष्णुपुर और चूराचांदपुर जिलों की सीमा पर बसे गांवों में आपसी फायरिंग के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल था।
कुछ गांवों में आग लगाने की कोशिश
अधिकारियों की मानें,तो पहाड़ी इलाकों से आई भीड़ ने घाटी में कुछ गांवों में आग लगाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि, दूसरी जगहों पर दोनों समुदायों के लोगों के बीच फायरिंग चलती रही, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।