Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Violence : मणिपुर में  उग्रवादियों ने अचानक गांव पर किया हमला, ग्राम रक्षा दल के 3 स्वयंसेवकों का किया मर्डर

Violence : मणिपुर में  उग्रवादियों ने अचानक गांव पर किया हमला, ग्राम रक्षा दल के 3 स्वयंसेवकों का किया मर्डर

Share this:

National News Update, Manipur, Imphal, 3 VDF Members Shot Dead, 5 Others Injured : मणिपुर में हिंसा की आग हमने की जगह रह-रहकर और बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को ताजा हिंसा में तीन स्वयंसेवकों की मौत हो गई है। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के खुजुमा ताबी गांव में रविवार तड़के उग्रवादियों ने गांव पर हमला कर दिया, जिसमें ग्राम रक्षा बल (वीडीएफ) के कम से कम तीन स्वयंसेवकों की मौत हो गई और पांच अन्य को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सुरक्षाकर्मी इलाकों में पहुंच गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीण न्याय की मांग के साथ शवों को राजधानी इम्फाल लाने की योजना बना रहे हैं।

कर रहे थे गांव की रखवाली

इम्फाल में अधिकारियों ने कहा कि वीडीएफ स्वयंसेवक मैतेई और कुकी समुदायों के बीच चल रही जातीय हिंसा के मद्देनजर गांव की रखवाली कर रहे थे। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जब वे रात में गांव की रखवाली करने के बाद सुबह सो रहे थे। हमले में कम से कम पांच ग्रामीण घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। गौरतलब है कि मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को सभी समुदायों से शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में सरकार और सुरक्षा बलों की मदद करने का आग्रह किया था। ठीक उसके अगले दिन यह घटना घट गई।

Share this: