UP News Update, Lucknow, CM Yogi, Youth Skill Vision : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के युवाओं को वैसे हुनर से पलैस करना चाहते हैं, ताकि उन्हें देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी नौकरी करने का अवसर मिल सके। इसके लिए वर्ल्ड स्किल सेंटर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे संबंधित एक प्रस्तुतिकरण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा हाल ही में मुख्य सचिव के समक्ष दिया गया है। इस प्रस्तुतिकरण को जल्द ही मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। जब इसको मंजूरी मिल जाएगी, इसके बाद इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के प्रयत्न शुरू होंगे।
ग्लोबल डिमांड के अनुसार स्किल
वर्ल्ड स्किल सेंटर के प्रस्तावित प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य इंटरनेशनल एक्सपर्टीज के साथ कोलाबरेशन करना है और इसके जरिए राज्य में एक ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करना है। जहां राज्य के युवाओं की ट्रेनिंग स्किल्स को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए से युवाओं को उन कोर्सेज में ट्रेन्ड किया जाएगा, जिनकी डिमांड ग्लोबल लेवल पर है। यह ग्लोबल स्टैंडर्डस की स्किल से मैनपावर को तैयार किया जाएगा।
वर्ल्ड स्किल सेंटर
राज्य सरकार का मानना है कि प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा बड़ी संख्या में विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं। इनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, पेट्रोकेमिकल इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक होते हैं। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में युवाओं को ऐसी स्किल में ही तैयार किए जाएगा, जो ग्लोबल मांग की भरपाई कर सकें। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को वर्ल्ड स्किल सेंटर के रूप में जाना जाएगा।
हाई क्वालिटी की स्किल ट्रेनिंग
वर्ल्ड स्किल सेंटर की प्रस्तावित परियोजना में इंटरनेशनल पार्टनर के रूप में ईएचएल स्विट्जरलैंड और टीयूवी एसयूडी जर्मनी को जोड़ने का प्रस्ताव है। इनके जरिए से युवाओं को रिटेल सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म, लॉजिस्टिक के साथ ही खाता बैकिंग और फाइनेंस जैसे कोर्सेज में स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।