UP Update News, Lucknow, Free Education For Poor Children In Residential Schools : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब और अनाथ बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए खास पहल पर फोकस कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना अटल आवासीय विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर गरीब बच्चों और अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। इस अटल आवासीय विद्यालय में उन्हीं बच्चों का एडमिशन होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर या फिर अनाथ हों।
बस्ती में विद्यालय बनकर तैयार
बस्ती के हर्रैया तहसील के बसेवा राय गांव में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय निर्माण का कार्य पूरा हो गया है और जो मौजूदा शैक्षिक सत्र से इस विद्यालय में पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इसका उल्लेख बीते 28 मार्च को बस्ती आए राज्य के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी की थी। बसेवा राय गांव में 4 मई 2021 को 63.59 करोड़ रु की लागत से इस विद्यालय का निमार्ण का कार्य शुरू हुआ था। इसका निर्माण का कार्य जुलाई 2022 तक पूरा हो जाना था, लेकिन निमार्ण स्थल पर पानी भर जाने के वजह से इसका निर्माण का कार्य बाधित हो गया। अब यह स्कूल बनकर तैयार हो गया है। अब इस ही सत्र से इसमें पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।
1000 से अधिक बच्चे पढ़ेंगे
इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक पढ़ाई करने वाले 1008 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस विद्यालय में पठन पाठन के लिए 34 क्लास रूम बनाएं गए हैं। इसके साथ ही 16 लैब भी स्थापित किए गए हैं।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओ बालिकाओं के रहने के लिए अलग-अलग छात्रावास का भी निर्माण इस परिसर में किया गया है। साथ ही इस परिसर में कार्यालय, प्रशासनिक भवन और शिक्षक शिक्षिकाओं के रहने के लिए भी आवासीय भवन का भी निमार्ण कराया गया है।