Voters in Maharashtra have told who is real and fake Shiv Sena, Election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai news, Maharashtra news : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में न सिर्फ जनादेश आया है, बल्कि असली और नकली पार्टी का भी फैसला हो गया। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने उद्धव की शिवसेना और एनसीपी (शरतचंद्र पवार) को नकली बता कर तंज कसे थे, लेकिन जनता ने अपने जनादेश में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुराद पूरी कर दी। चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त शिंदे की शिवसेना पांच सीटों पर सिमट गयी। इस तरह घड़ी चुनाव चिह्न पर हक पाने वाले अजित पवार भी एसीपी ब्रांड के साथ सिर्फ 01 सीट पर जीत हासिल कर सकी। भाजपा खुद 12 सीट पर ही कब्जा कायम रखते दिख रही है, भाजपा को खुद 11 सीटों का नुकसान हुआ। इसके उलट पिछले चुनाव में 02 सीट जीतने वाली कांग्रेस 11 सीटों पर बढ़त बना ली।
पूरे चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए और एमवीए में असली और नकली पर बवाल हुआ। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्धव की सेना और पवार की एनसीपी को नकली बताया। चुनाव विश्लेषक मानते हैं कि पीएम मोदी और भाजपा ने शिंदे गुट और अजित पवार को असली बनाने की पूरी कोशिश की। अगर यह कोशिश कामयाब होती, तब ठाकरे परिवार और शरद पवार की राजनीति कुंद पड़ जाती। मगर, चुनाव में उद्धव ने खुद को बाला साहेब ठाकरे का उत्तराधिकारी बता कर जनता से फैसला करने की अपील कर दी। लोगों की सहानुभूति उद्धव के साथ गयी और चुनाव में वह 10 सीटें जीत कर असली बन गये और सरकारी कागजों में असली रहे शिंदे की सेना नकली बन गयी। ऐसा ही हाल एनसीपी का रहा और शरद पवार ने 07 सीटें जीत कर साबित कर दिया कि पार्टी उनके दम ही चलती है, सिम्बल पर नहीं। ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को शिवसेना और एनसीपी में तोड़फोड़ महंगी पड़ी। खुद भाजपा को 11 सीटों का नुकसान हुआ। दूसरी ओर, पार्टी में टूट के बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार और मजबूत बन कर उभरे हैं।