Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

VS ELECTION : गिनती जारी, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की बंपर जीत, पंजाब में आम आदमी पार्टी बम-बम, कांग्रेस…

VS  ELECTION :  गिनती जारी, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की बंपर जीत, पंजाब में आम आदमी पार्टी बम-बम,  कांग्रेस…

Share this:

देश के 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,गोवा, पंजाब और मणिपुर में 7 मार्च तक सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो गए थे। निर्धारित तिथि 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे गिनती शुरू हो गई। प्रारंभ से ही पंजाब को छोड़कर बीजेपी का झंडा बुलंद दिखना शुरू हो गया। शाम 4:00 बजे तक की गिनती से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा,उत्तराखंड और मणिपुर में बंपर जीत के साथ सरकार बना रही है। सभी जगह कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई है। पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी पर ऐतिहासिक विश्वास करते हुए सभी पार्टियों को एक तरह से पटक दिया है।

शाम 4 बजे तक के नतीजे और रुझान

BJP+
260
SP+
138
BSP
1
Congress
2
OTH
0

यूपी का ट्रेंड : 9: 01 बजे

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से 187 सीटों के रुझान आ गए हैं। फिलाहल बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 69 सीटों पर आगे है। वहीं, बीएसपी दो पर और अन्य एक पर आगे हैं।

8: 49 बजे

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से फिलहाल 141 सीटों पर रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 80 पर, समाजवादी पार्टी 63 पर और बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

8:43 बजे

उत्तर प्रदेश में 130 सीटों पर रुझान आ गए हैं। फिलहाल बीजेपी और समाजादी पार्टी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। बीजेपी 67 सीटों पर तो समाजवादी पार्टी 60 सीटों पर आगे चल रही है।

8: 35 बजे

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से 116 सीटों पर रुझान आ गए हैं। फिलहाल यूपी में बीजेपी 65 सीटों पर आगे च रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी 48 सीटों और बीएसपी दो सीटों पर आगे चल रही है।

8: 31 बजे

उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा सीटों के रुझान आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर है।

8: 24 बजे

उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान आने जारी है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त है। वहीं, समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर चल रही है। सपा प्रत्याशी आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आगे चल रहे हैं।

शाम 4 बजे तक अन्य राज्य

उत्तराखंड

Congress
48
BJP
18
AAP
0
BSP
2
OTH

पंजाब
Congress
19
AAP
91
BJP+
2
SAD+
6
OTH

मणिपुर

Congress+
06
BJP+
26
OTH
27

गोवा

Congress+
12
BJP+
19
AAP
2
TMC
3
OTH
5

ईवीएम की सत्यता और पारदर्शिता पर बोले सीईसी सुशील चंद्रा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, “EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता। EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है। कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है।”

Share this: