होम

वीडियो

वेब स्टोरी

वायनाड हादसा : लापता लोगों की सूची जारी करेगी सरकार, पुनर्वास पैकेज का एलान

IMG 20240807 115436

Share this:

Waynad  news : केरल सरकार वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन के बाद लापता लोगों की सूची जल्द जारी करेगी। यह बात राजस्व मंत्री के राजन ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि सरकार लापता लोगों की एक सटीक सूची तैयार कर रही है। सरकार का उद्देश्य सभी प्रभावितों का व्यापक पुनर्वास करना है। चूरलमाला और मुंडक्कई के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि वायनाड में पुनर्वास पहल पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल होगी। उन्होंने आगे कहा कि आपदा के कारण हुए विनाश और नुकसान का जायजा लेने के लिए जल्द ही कदम उठाये जायेंगे।

तलाश अभियान अभी भी जारी 

भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले में तलाश अभियान मंगलवार को चालियार नदी घाटी पर जारी था। जिला प्रशासन ने बताया कि बचाव कर्मियों का एक विशेष दल हेलीकॉप्टर से नदी घाटी क्षेत्र में शवों और मानव अंगों की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजित कुमार ने बताया कि चालियार नदी के किनारे कुछ दुर्गम इलाके हैं, जहां पिछले दिनों कुछ लोग फंस गये थे और उन्हें सुरक्षित निकालना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसलिए, हमने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद न लेने और पुलिस के विशेष अभियान समूह व सैन्य कमांडो के दो दल बनाने का फैसला किया है, जिन्हें विमान से इन क्षेत्रों में उतारा जायेगा। 

भूमि अधिग्रहण होगा, मकान भी बनाए जाएंगे 

केरल सरकार ने घोषणा की थी कि वह वायनाड के भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए एक व्यापक पुनर्वास पैकेज लागू करेगी, जहां बचाव अभियान और राहत अभियान जारी हैं। भूमि अधिग्रहण किया जाएगा, मकान बनाये जायेंगे और पुनर्वास के लिए बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द स्थापित की जायेंगी। केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला का दौरा करने के बाद कहा कि दुनियाभर से कई लोगों ने पुनर्वास प्रयासों के लिए मदद करने की पेशकश की है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates