Bihar news, Patna news, Betia news : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बेतिया में भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि बिहार में सभी 40 सीटें राजग गठबंधन को मिल रही हैं। अबतक हुए चार चरणों में कुल 270 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत-प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू बतायें कि वह किसका आरक्षण काट कर देंगे? दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़े समाज का आरक्षण काट कर देंगे। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में झूठ का व्यापार करनेवाले लोग हैं। ये झूठ बोल कर और जनता को गुमराह कर राजनीति में विजय प्राप्त करना चाहते हैं।
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार के सीएम और केन्द्र में मंत्री रहे। इस दौरान क्या उन्होंने कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रयास किया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम पीएम मोदी ने किया है। शाह ने कहा कि पीओके हमारा है या नहीं? कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और लालू यादव के साथी फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, पीओके की बात मत करो। हम भाजपा के कार्यकर्ता परमाणु बम से नहीं डरते। यह मोदी की गारंटी है कि पीओके भारत का है और रहेगा। इसे हम लेकर रहेंगे।
गृहमंत्री की सभा के लिए वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लगाया गया था। इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। जनसभा के बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा
मेजा के सोरांव पाती गांव के हेलीपैड पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:35 बजे उतरा। मंच पर चढ़ते ही अमित शाह ने सीधे माइक सम्भाल लिया। उन्होंने चुनावी जनसभा में गठबंधन पर तीखा हमला किया। कहा कि यह चुनाव एक महान भारत की रचना का है। सुरक्षित और सशक्त भारत बनाने का संकल्प लेने का है। देश की जनता पीएम मोदी को तीसरी बार भारत के सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।
अमित शाह ने रविवार को मेजा के सोरांव में भीड़ को सम्बोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर धारा 370 की वापसी की मंशा रखने, पाकिस्तान को सम्मान देने और न्यूक्लियर हथियारों को नष्ट करने का एजेंडा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी है। इस बार के चुनाव में जनता 400 पार से भी अधिक सीटें जीत कर पीएम मोदी को पुन: प्रधानमंत्री देखना चाहती है।
उन्होंने प्रयागराज की पावन धरा को नमन करने के साथ ही अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, लाल पद्मधर और राष्ट्र निमार्ता महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सहित अमर साहित्यकारों को भी याद किया। अमित शाह ने कहा कि यह पावन भूमि हमेशा से समरसता और प्रेम को समर्पित रही है। गृह मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा सोच समझकर सटीक और मजबूत निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग अपना वोट देकर नीरज त्रिपाठी को सिर्फ सांसद ही नहीं बनायेंगे, बल्कि तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री भी बना कर देश को सौंपने का काम करेंगे। इस दौरान अमित शाह ने मुफ्त राशन, सड़कों, पुलों, गरीबों को मिलने वाले आवास और शौचालय आदि मोदी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया। इस दौरान प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, योगेश शुक्ला सहित विधायकगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी जनसभा में फिर कहा कि आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। कांग्रेस झूठ फैला रही है कि मोदी आयेंगे, तो आरक्षण हटा देंगे। उन्होंने कहा जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है। दस वर्षों से मोदी के पास बहुमत है, लेकिन बहुमत का इस्तेमाल आरक्षण को हटाने के लिए नहीं किया।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने जौनपुर जिले के मड़ियाहूं स्थित रामलीला ग्राउंड की जनसभा में कहा कि चार चरण के मतदान हो चुके हैं। इन चार चरणों में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और मोदी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर तेज गति से 400 पार करने की ओर अग्रसर हैं।
अमित शाह ने कहा कि वह देशभर में घूम रहे हैं, पूरे देश में मोदी की लहर है। विपक्षी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है जबकि, भाजपा के पास मोदी के रूप प्रभावी एवं सशक्त नेतृत्व है। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक और तेलांगाना में मुस्लिमों को 05 प्रतिशत आरक्षण दिया। कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी पार्टी रही है। डॉ. अम्बेदकर के जीवन से जुड़े स्थलों पर स्मारक बनाने का काम भाजपा ने किया।