Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे : प्रियंका गांधी

चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे : प्रियंका गांधी

Share this:

Election 2024, Priyanka Gandhi, Korba news, Korba update, politics : कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर इतना हमला क्यों हुआ? क्योंकि बघेल ने आपके स्वाभिमान की बात की, इनको अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो लोगों के लिए खड़े हो जाते हैं, अपने प्रदेश के लिए लड़ते हैं। जनता के लिए काम किये, तो इनको दबाने की कोशिश की गयी। इसी तरह से जो इनके खिलाफ लड़ रहा है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लगे। आपने इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखा होगा कि दो-दो मुख्यमंत्री चुनाव के समय जेल में डाल दिये गये।

उनमें से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हैं हेमन्त सोरेन और देखिए क्या है आपका समाज, उनको जेल में डाल उनकी बीवी खड़ी हो गयीं, शान से भाषण देती हैं। शान से प्रचार कर रही हैं। कह रही हैं, मेरे पति अगर जेल में हैं, कोई बात नहीं, मैं लडूंगी और कितने सुंदर भाषण देती हैं। बहुत सक्षम महिला हैं और हम चाहते हैं कि आप सब उनकी तरह सक्षम बनें।

भाजपा के पास वॉशिंग मशीन

प्रियंका ने कहा कि विपक्ष पर हमला हो रहा है, एक तरफ विपक्ष को भ्रष्ट कहा जा रहा है, तो शायद मोदी जी इकलौते नेता होंगे, जो देश में मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि मैं ही एक ईमानदार हूं, जो सारी दुनिया से लड़ रहा है। कोई भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होता है, तो ईमानदार हो जाता है।

चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे

चिरमिरी में ट्रेन सेवा हम शुरू करना चाहते हैं। अगली बार मैं यहां हूं, तो आपके पास में किसी दूसरे माध्यम से भी पहुंच पाऊं। दूर-दराज इलाके हैं किसी को मिलने जाना हो, रिश्तेदारों से मिलने जाना है, तो ट्रेन से आप जा पायें।

आपकी जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे

सुविधानुसार आपकी जमीन का बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा हम आपको देना चाहते हैं, जब आपकी जमीन ने ली जाती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात की, इसलिये उन पर सबसे ज्यादा हमला किया गया। उन्होंने चिरमिरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए इंदिरा जी ने खदानों का राष्ट्रीयकरण करवाया। प्रियंका ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस के संकल्प पत्र की बातें गिनायीं और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गयी हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है।

Share this: