Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cyclone viper joy: गुजरात में समुद्री तट से टकराने लगीं तूफान बिपरजोय की लहरें, उत्तर भारत में भी पड़ेगा प्रभाव

Cyclone viper joy: गुजरात में समुद्री तट से टकराने लगीं तूफान बिपरजोय की लहरें, उत्तर भारत में भी पड़ेगा प्रभाव

Share this:

Weather News and Analysis, Cyclone viper joy,  Weather News and Analysis, weather report, National weather update, National weather update Cyclone viper joy,  Weather News and Analysis, weather report : चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास आकर एक वातावरण उत्पन्न किया है।अब इसके तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चक्रवाती तूफान की गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसके टकराने की प्रक्रिया की शुरुआत की बात कही है। इस चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि “चक्रवाती तूफान के घने बादल कच्छ और देवभूमि द्वारका जिलों में प्रवेश कर रहे हैं। अब इसके तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया अमूमन मध्य रात तक पूरी हो जाएगी।”

2 से 3 मीटर तक ऊंचीं लहरें उठ सकती हैं

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात की वजह से भारी बारिश होगी और ‘खगोलीय ज्वार’ पैदा होने की वजह से लहरें 2-3 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। चक्रवात की वजह से गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों में बाढ़ आ सकती है। एहतियातन इन जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और बीएसएफ के जवानों को अलर्ट पर रख गया है। भारी बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए 8 जिलों से करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की 15 टीमें, एसडीआरएफ की 12 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं।

इन राज्यों में दिखेगा असर, होगी बारिश

अगले चार दिनों तक चक्रवात के कारण गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में बारिश का दौर जारी रह सकता है। वैसे दिल्ली में इस चक्रवात के असर की संभावना कम है,  परंतु राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के हम साहब चक्रवाती हवाओं की वजह से दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। बिपरजॉय चक्रवात की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।

कुछ ही देर में लैंडफॉल करेगा तूफान बिपरजॉय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बाबत आईएमडी ने बताया कि लैंडफॉल प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी। कच्छ जिले के मांडवी में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। चक्रवात बिपरजॉय के शुक्रवार की शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच लैंडफॉल करने की उम्मीद है। लैंडफॉल प्रक्रिया जखाऊ पोर्ट के पास शुरू है। क्या प्रक्रिया शुक्रवार की आधी रात तक जारी रहेगी।

Share this: