Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Weather update : पांच राज्यों में घने कोहरे के साथ बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने किया सर्तक

Weather update : पांच राज्यों में घने कोहरे के साथ बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने किया सर्तक

Share this:

Panch rajyon mein ghane kohre ke sath badegi turant, Mausam vibhag ne kiya satark, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, :Weather News and Analysis,  Weather News and Analysis, weather report, National weather update,  Weather News and Analysis, weath report, Jharkhand weather update :आईएमडी ने पांच राज्यों में ठिठुरन के साथ घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि साल के आखिरी महीने में उत्तर भारत के हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह और शाम के वक्त ठंड से कंपकंपी बढ़ने लगी है। कई राज्यों में सुबह में कोहरे की धुंध छायी रहती है, तो शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 05 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तरी मप्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की सम्भावना है। 

उत्तराखंड में तेजी से पारा लुढ़क रहा

अगर उत्तराखंड की बात करें, तो वहां पारा तेजी से लुढ़क रहा है। आईएमडी के मुताबिक, अगले हफ्ते उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन और बढ़ जायेगी। इसलिए लोगों को पहले से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इधर नई दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण सुबह और शाम के वक्त लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के मुनिरका में भी आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में है। 

24 से 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना

हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने की सम्भावना जतायी है। यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है। गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा 51 और 100 के बीच को संतोषजनक 101 और 200 के बीच को मध्यम, 201 और 300 के बीच को खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गम्भीर और 450 से ऊपर अति गम्भीर माना जाता है। आईएमडी का कहना है कि मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा रहने की सम्भावना है। 11 दिसम्बर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करनेवाला है। इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

श्रीनगर में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई

इधर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गयी। इस दौरान यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शुक्रवार की रात तापमान गुरुवार को दर्ज हुए शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले दो डिग्री कम दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम कार्यालय के अनुसार 11 दिसम्बर तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे। लेकिन, मौसम शुष्क रहेगा और रात में तापमान में कुछ डिग्री तक की गिरावट आने की सम्भावना है। 

Share this: