Weather report, weather alert, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Danger of storm looms in Maichaung, expected to hit the coast on December 4: भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 24 घंटे में भारी दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जायेगा। 03 दिसम्बर के आसपास यह चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा। शुक्रवार को चेन्नई के मौसम विज्ञान केन्द्र के उप-महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने पत्रकारों को बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र 01 दिसम्बर की सुबह एक अवसाद में बदलता नजर आया। यह अब दक्षिण-पूर्व खाड़ी पर स्थित है और दक्षिण चेन्नई से लगभग 790 किमी दूर है और मछलीपट्टनम से करीब 900 किलोमीटर की दूरी पर है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 45-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी
शनिवार तक यह निम्न दवाब का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जायेगा। इसके अलावा यह एक चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा। इसके 04 दिसम्बर को चेन्नई व मछलीपट्टनम के बीच से गुजरने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के चलते तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 45-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और भारी बारिश हो सकती है। 04 दिसम्बर को चेन्नई में अलग-अलग हिस्सों, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिले में तेज बरसात हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 04 दिसम्बर तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।