North India in the grip of cold wave, no respite from cold for next three days, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 04 से 07 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इन राज्यों में घने कोहरे से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अति घना कोहरा दर्ज किया गया। इसके साथ दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान में घना कोहरा दर्ज किया गया। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 200 मीटर देखने को मिली। वहीं, दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश दर्ज की गयी। केरल और तमिलनाडु में भारी वर्षा दर्ज की गयी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 06 डिग्री से नीचे बना रहेगा। सोमवार से स्थिति में थोड़ा सुधार होने की सम्भावना है।